जनता का जनादेश स्वीकार करें, महागठबंधन फेल रहा: वारिस पठान

Mumbai , 15 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है, उसे सभी Political दलों को सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने महागठबंधन को चुनावी रणनीति में असफल करार देते हुए कहा कि विपक्ष को भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर रणनीति बनानी चाहिए थी.

उन्होंने से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन की एक ठोस रणनीति होनी चाहिए थी, लेकिन वे पूरी तरह फेल रहे. महागठबंधन के भीतर ही कई मुद्दों को लेकर तकरार चल रही थी.

पठान ने बताया कि एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन पार्टी ने सेकुलर वोटों के विभाजन को रोकने के लिए छह सीटों की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन ने अहंकारवश उनकी बात नहीं मानी और अंततः एआईएमआईएम के वोट काटे, जिससे कई सीटों पर उनकी पार्टी को नुकसान हुआ.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की वजह से माइनॉरिटी वोटों का विभाजन हुआ. अगर ऐसा नहीं होता तो हमारी पार्टी 15 सीटों तक जीत सकती थी. असली वोट कटवा महागठबंधन वाले हैं.

वारिस पठान ने नौगाम Police स्टेशन में हुए विस्फोट की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर और दुखद घटना है.

उन्होंने कहा कि 10 से ज्यादा लोगों की जान गई है और 20 से अधिक घायल हुए हैं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. Police स्टेशन के अंदर विस्फोटक रखा था तो उसकी सुरक्षा की क्या व्यवस्था थी? इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.

उन्होंने Government से इस घटना की पारदर्शी जांच रिपोर्ट जनता के सामने लाने की मांग की.

बीएमसी चुनाव 2025 को लेकर वारिस पठान ने कहा कि अभी यह बताना उचित नहीं है कि एआईएमआईएम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, किन क्षेत्रों से उम्मीदवार उतारे जाएंगे या किस दल के साथ गठबंधन होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी इस विषय पर समय आने पर फैसला करेगी.

एएसएच/