नई दिल्ली, 19 मार्च . आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उनके खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज किया है. जैन पर आरोप है कि उन्होंने सीसीटीवी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया. भाजपा ने जैन के खिलाफ एसीबी के शिकंजे पर जोरदार तंज कसते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के पीछे अरविंद केजरीवाल मास्टरमाइंड हैं.
सत्येंद्र जैन पर एसीबी का शिकंजा कसने पर भाजपा विधायक अभय वर्मा ने न्यूज एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इनके तो काले कारनामे धीरे-धीरे खुल रहे हैं. सीएजी की रिपोर्ट में हम लोगों ने देखा कि किस प्रकार से स्वास्थ्य सिस्टम को लूटने का काम किया गया था. शराब पॉलिसी में जमकर भ्रष्टाचार किया गया. सीसीटीवी प्रोजेक्ट मामले में अब सत्येंद्र जैन का नाम सामने आया है. यह एक गंभीर मामला है. लेकिन, इसके मास्टरमाइंड तो अरविंद केजरीवाल हैं. हालांकि, एसीबी ने अच्छा काम किया है. निश्चित रूप से सच बाहर निकलकर आना चाहिए. जैन के खिलाफ प्रमाण मिलते हैं तो उन्हें सजा होनी चाहिए साथ में पैसे की रिकवरी भी होनी चाहिए.
भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा कि जो गुनाह करेगा उसे जांच का भी सामना करना पड़ेगा और उसे सजा भी भुगतनी होगी. क्योंकि पाप किसी का भी पीछा नहीं छोड़ती है. यदि जैन ने गुनाह नहीं किया होगा तो पाक-साफ होकर बाहर आएंगे. जांच होने दीजिए. केजरीवाल भी जांच की मांग करते थे.
दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. इस पर शायद किसी की टिप्पणी की जरूरत नहीं है.
भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी पार्टी आपराधिक सोच रखने वाली पार्टी है. लगातार इन पर एफआईआर हो रही हैं. जैन तो भ्रष्टाचार के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. एसीबी ने मामला दर्ज किया है. इसकी जांच होने दीजिए. जांच होने के बाद सारी तस्वीर साफ हो जाएगी.
–
डीकेएम/जीकेटी