रांची, 22 जनवरी . झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड की राजधानी रांची में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने दबिश दी है.
एसीबी की टीम नामकुम के राजस्व उप निरीक्षक राजेश कुमार के मोराबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आवास और गुमला के घाघरा स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है.
एसीबी की टीम बुधवार सुबह उनके आवास पर पहुंची और खबर लिखे जाने तक रेड जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद एसीबी टीम ने राजेश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े विभिन्न आरोपों की जांच करने के लिए यह कदम उठाया है.
दरअसल, बीते दिनों एसीबी ने रांची के सीईओ को एक जमीनी मामले में घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद से सरकारी कर्मचारियों, विशेष रूप से राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार की और शिकायतें बढ़ने लगी थीं. कहा जा रहा है कि राजेश कुमार का जमीन से जुड़ी गतिविधियों में अच्छा खासा दबदबा रहा है.
सदर सीओ की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीओ का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया था. ऐसे में उनकी गतिविधियों को लेकर एसीबी को शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते उनके खिलाफ छापेमारी शुरू की गई.
आपको बता दें कि इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो ने देवघर जिले के सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था. यह कार्रवाई एसीबी की दुमका इकाई ने की थी. सिविल सर्जन ने किसी विभागीय काम के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत एसीबी से की गई थी.
आपको बता दें कि पिछले तीन साल में एसीबी की कार्रवाई के आंकड़े बताते हैं कि झारखंड के सरकारी कार्यालयों और विकास योजनाओं में रिश्वत लेते हुए औसतन हर नौवें दिन एक अफसर या कर्मचारी की गिरफ्तारी हो रही है.
–
एकेएस/केआर