साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले की हो निष्पक्ष जांच: एबीवीपी

New Delhi, 14 अक्टूबर . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने Tuesday को साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना की निंदा की है. एबीवीपी ने कहा कि यह घटना दुखद और निंदनीय है. एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और Government से इस पूरे प्रकरण की त्वरित एवं निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है.

एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की घटना न केवल शैक्षणिक परिसरों में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है, बल्कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले संस्थानों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है.

जिस स्थान पर छात्र-छात्राएं सुरक्षित वातावरण में अध्ययन करने आते हैं, वहां इस प्रकार की घटना पूरे शैक्षणिक जगत को शर्मसार करने वाली है.

उन्होंने कहा कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में अनेक देशों के छात्र एवं छात्राएं पढ़ते हैं, इसलिए यह घटना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर India की छवि को धूमिल कर सकती है. एबीवीपी प्रशासन से दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करती है. एबीवीपी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सार्थक शर्मा ने कहा कि प्रशासन को इस पहलू की भी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करनी चाहिए कि घटना के समय सुरक्षा गार्ड कहां थे और उनकी इस पूरे प्रकरण में क्या भूमिका रही.

एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री ने कहा कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा का यौन उत्पीड़न अत्यंत निंदनीय एवं मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. प्रशासन से हमारी मांग है कि वह त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए.

एबीवीपी पीड़िता के साथ खड़ी है और जब तक न्याय नहीं मिलता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सदैव सजग रही है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में न्याय सुनिश्चित कराने के लिए हर स्तर पर संघर्षरत रहेगी.

एमएस/वीसी