कथावाचक के साथ दुर्व्‍यवहार निंदनीय : ओम प्रकाश राजभर

Lucknow 24 जून . उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक के साथ हुए दुर्व्‍यवहार पर सियासत तेज हो गई है. इस घटना को उत्तर प्रदेश Government के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने निंदनीय बताया. उन्‍होंने दावा किया कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि कथावाचक के साथ हुए दुर्व्‍यवहार की हम निंदा करते हैं. इस तरह की घटनाएं समाज में बुरा संदेश देती हैं; ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. ऐसी घटनाओं से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है; मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, इटावा के थाना बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में कथा कथावाचक और उनके सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार हुआ था. जातिसूचक टिप्पणी और कहासुनी के बाद कथावाचक और उनकी टीम के सदस्यों को ग्रामीणों ने घेरकर पहले बाल कटवाए और नाक भी रगड़वाई थी.

वहीं, राजभर ने अबू आजमी पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि अबू आजमी को अपने कौम की बेहतरी के लिए सोचना चाहिए, अमन चैन कैसे रहे, शिक्षा कैसे बेहतर हो, इस पर सोचना चाहिए. ये लोग गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं. ये लोग हमेशा हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं, इंसानियत की बात क्यों नहीं करते ये लोग?

बता दें कि Maharashtra Samajwadi Party के अध्यक्ष और सपा विधायक अबू आजमी ने पंढरपुर वारी पालकी यात्रा को लेकर ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि वारी की वजह से ट्रैफिक जाम होता है.

कांग्रेस के India Government से ईरान-इजरायल संघर्ष पर कूटनीति स्पष्ट करने के बयान पर उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को देश के विषय में सोचने की जरूरत है, केवल भाषण देने से कुछ नहीं होता है. उन्‍हें इस मामले में Prime Minister से मिलकर अपनी बात रखनी चाहिए.

एएसएच/केआर