औरंगजेब के बारे में अबू आजमी का अपना विचार, उनकी बात देशद्रोह के दायरे में नहीं : मौलाना रजवी बरेलवी

मुंबई, 4 मार्च . समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर सियासत गरमा गई है. भाजपा जहां अबू आजमी को घेरने में लगी हुई है, तो वहीं मौलाना रजवी बरेलवी ने उनका बचाव किया है.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अबू आजमी का पक्ष लेते हुए कहा कि औरंगजेब के बारे में अबू आजमी ने जो कुछ कहा, वह उनका अपना नजरिया और सोच है. कोई व्यक्ति किसी के बारे में कुछ भी विचार रखता है, तो यह विचार रखने और बोलने की आजादी भारत में सभी को हासिल है. भारत एक आजाद देश है, और सभी को ये अधिकार दिए गए हैं कि हर व्यक्ति शालीनता के साथ आजाद भारत में अपनी बात कह सके.

मौलाना बरेलवी ने आगे कहा कि सपा नेता अबू आजमी ने कोई भी ऐसी बात नहीं कही है, जो देशद्रोह के दायरे में आती हो. जो लोग उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कायम करने और कानूनी कार्यवाही की बात कर रहे हैं, ये सब फिजूल की बातें हैं. उन्होंने देश के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है.

मौलाना ने कहा कि मुस्लिम बादशाह इंसान थे और इंसान भूल और गलती से बना हुआ है. हां, ये बात जरूर है कि मुस्लिम बादशाहों से कुछ गलतियां हुई हैं, चूंकि वे भी इंसान थे और अगर इंसान से गलती न हो तो फिर वो “फरिश्ता” कहलाता है, और फरिश्तों से गलतियां नहीं होतीं.

उन्होंने आगे कहा कि अब पुराने जमाने की बातों को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत की बात करना चाहिए. देश और प्रदेशों की तरक्की किस तरह होगी, उसकी बात करना चाहिए, देश विश्व गुरु बनने जा रहा है, इसकी बात करना चाहिए, न कि हिन्दू मुस्लिम की बात की जाएं.

एकेएस/एएस