अबू आजमी ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- आप लोगों से उनका रोजगार छीन रहे हैं

मुंबई, 3 अगस्त .समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि एक तो पहले से ही लोग बेरोजगारी के जंजाल में बुरी तरह फंसे हुए और दूसरी तरफ जो लोग किसी भी तरह से अपना पेट पाल रहे हैं, सरकार उनके पेट पर लात मार रही है.

अबू आजमी ने सवाल उठाते हुए कहा, “सरकार और महानगरपालिका कोर्ट के ऑर्डर का पालन करते हुए फेरीवालों को सड़कों से हटा रहे हैं. लेकिन, 2014 स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत इन फेरीवालों को पहले ही रेगुलेट क्यों नहीं किया गया? क्यों इन्हें रजिस्टर करके कारोबार करने की जगह नहीं दी गई? सरकार रोज़गार नहीं दे सकती और इन्हें सड़क पर कारोबार करने से भी रोका जा रहा है. ऐसे में अगर ये मजबूर होकर अपराध की तरफ जाते हैं, तो कौन ज़िम्मेदार होगा?”

उन्होंने आगे कहा, “अगर सरकार फेरीवालों को हटा रही है, तो उन्हें पहले इनके लिए रोजगार का कोई दूसरा इंतजाम करना होगा. मुझे लगता है कि अगर इनके लिए रोजगार का दूसरा इंतजाम किए बगैर इन्हें हटाया जा रहा है, तो ये किसी भी मायने में उचित नहीं है.”

उन्होंने कहा, “हमारे देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. पिछले 25-30 सालों में लगातार बेरोगारी बढ़ी है. लोगों के जेहन में सरकार की कार्य शैली को लेकर रोष है. अब सरकार सड़कों पर रेहड़ी पटरी लगाकर आजीविका चला रहे लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है. मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि आप हाईकोर्ट के ऑर्डर को मानिए, लेकिन उससे पहले आप लोगों के लिए रोजगार के दूसरे साधन का इंतजाम कीजिए. एक तो सरकार लोगों को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है और दूसरी तरफ जिन लोगों के पास रोजगार है, उनसे छीन रही है, जो कि किसी भी मायने में उचित नहीं है.”

एसएचके/जीकेटी