महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले : अबू आजमी

मुंबई, 25 नवंबर . विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने सोमवार को से बात की.

अबू आजमी ने कहा कि मेरा दिल और दिमाग हैरान है कि नतीजों में इतना ज्यादा फर्क कैसे आ गया है. शरद पवार बड़े नेता हैं. उद्धव ठाकरे की पार्टी है, कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभर रही थी. लेकिन फिर नतीजे एक साथ इतने पलट गए.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने लाडली बहन योजना जैसी कई योजनाएं चलाई, जिसके कारण जनता को लगा कि उनको वोट करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि इसके अलावा और कोई वजह हो सकती है.

भाजपा की तरफ से बटेंगे तो कटेंगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे जैसे नारे दिए गए. इस पर अबू आजमी ने कहा कि ये नारे फालतू हैं. अगर धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण करके कोई चुनाव जीतता भी है, तो वो अच्छी जीत नहीं है.

मुख्यमंत्री चेहरे के विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि यह महायुति का आपसी मामला है. हालांकि जो सबसे बड़ी पार्टी होती, उसी का सीएम बनना चाहिए. देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे या अजित पवार कोई भी मुख्यमंत्री बने, हमे फर्क नहीं पड़ता. तीनों नेताओं से हमारे संबंध हैं. उनसे ये अनुरोध रहेगा कि वो बांटने वाला काम बंद कर दे.

सपा नेता ने कहा कि अगर ईवीएम हैक नहीं भी हुआ और यह सिर्फ शक के दायरे में आता है, तो भी इसको बंद कर देना चाहिए. बैलट पेपर पर चुनाव कराना चाहिए. हमारी भी मांग है कि बैलट पेपर से चुनाव होना चाहिए.

एससीएच/एबीएम