मुंबई, 8 मार्च . मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने के कारण महाराष्ट्र विधानसभा सत्र से निलंबित समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी पर शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने शनिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि खाली समय में उन्हें फिल्म ‘छावा’ देखनी चाहिए.
शाइना एनसी ने समाचार एजेंसी कहा, “अबू आजमी बार-बार विवादित बयान देते रहते हैं. अब उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया गया है तो उनके पास काफी खाली समय है, जब वह इतिहास की किताबों को पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं कि कैसे औरंगजेब ने अपने काल में हिन्दुओं के मंदिरों को तोड़ा था. अबू आजमी को ‘मासिर-ए-आलमगीरी’ जैसी किताब पढ़नी चाहिए, जो उनके अपने समुदाय के लोगों द्वारा लिखी गई है. इस किताब में औरंगजेब के कार्यकाल के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र है. मैं समझती हूं कि अगर अबू आजमी को समय मिले तो उन्हें ‘छावा’ मूवी भी देखनी चाहिए.”
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अबू आजमी ने मीडिया से बातचीत के दौरान मुगल शासक औरंगजेब को क्रूर मानने से इनकार कर दिया था. अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के कार्यकाल के दौरान मंदिर बनाए गए थे, न कि तोड़े गए. मुगल शासक के कार्यकाल के दौरान भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. अबू आजमी के इस बयान के बाद विवाद काफी बढ़ गया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी को समाजवादी पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर डाली.
महाराष्ट्र विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. शिंदे ने कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद उन्हें पूरे सत्र के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया. निलंबन के बाद अबू आजमी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया था.
शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कहा कि हर महिला को अन्य महिलाओं का समर्थन करना चाहिए, न कि केवल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जब पुरुष हमें सम्मान देते हैं. हम चाहते हैं कि यह सम्मान 24 घंटे मिले, साल के 365 दिन मिले.
–
डीकेएम/एकेजे