अबू आजमी ने औरंगजेब पर बयान देकर भाजपा की मदद की : प्रियंका चतुर्वेदी

मुंबई, 5 मार्च . शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को दावा किया कि मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ कर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने भाजपा की मदद की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला गरम है और विपक्ष लगातार महायुति की सरकार पर हमलावर है. ऐसे में अबू आजमी ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए औरंगजेब पर बयान दिया है.

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे धनंजय मुंडे ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था. सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद से वह लगातार विवादों में रहे हैं. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड वाल्मीकि कराड को बताया जा रहा है, जो धनंजय मुंडे का नजदीकी है. हालांकि, धनंजय मुंडे ने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है.

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर विपक्ष लगातार महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर हमलावर है. शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि संतोष देशमुख की हत्या मामले में विपक्ष लगातार धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रही थी. चार्जशीट के बाद धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दिया. इस मुद्दे को लेकर सरकार की जवाबदेही तय होनी थी, लेकिन ध्यान भटकाने के लिए अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करने वाला बयान दे दिया.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ‘छावा’ फिल्म की रिलीज के बाद हमने मांग की थी कि राज्य में फिल्म टैक्स फ्री होनी चाहिए. मैंने सूचना प्रसारण मंत्रालय को पत्र भी लिखा था, लेकिन सरकार सिर्फ इस पर राजनीति ही करना चाहती है.

संतोष देशमुख की हत्या मामले में शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, जिनका नाम चार्जशीट में है. यह सर्वविदित है कि कराड के धनंजय मुंडे के साथ घनिष्ठ संबंध थे, जिनकी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी के साथ ही साथ धनंजय मुंडे पर भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

डीकेएम/एकेजे