मुंबई, 5 मार्च . भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में से बात करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी पर निशाना साधा.
सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान पर भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि अबू आजमी अपने मतदाताओं के तुष्टिकरण के लिए महिमामंडन कर रहे हैं. ये बहुत बड़ा द्रोह महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज के शिव भक्तों की भूमि के साथ है. औरंगजेब को उसके पिता ने पापी कहा था. औरंगजेब अपने पिता को ही जेल में डाल दिया था. इस दुष्ट और कुख्यात शासक ने अपने ही भाई को भी मरवा दिया था.
संजय राउत का कहना है कि अबू आजमी भाजपा की बी टीम हैं. इस पर सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि संजय राउत की क्या बात करना. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को छोड़ दिया है. औरंगजेब फैन क्लब के कुछ लोग मेंबर हैं.
बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने वाले सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. अबू आजमी ने विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबन को राजनीति से प्रेरित बताया है.
उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा, “मुझे अभी-अभी जानकारी मिली है कि विधानसभा अध्यक्ष ने मुझे पूरे सत्र के लिए निलंबित किया है. मुझे ताज्जुब हुआ कि मैंने विधानसभा के अंदर कोई गलत बात नहीं की थी. वहीं बाहर हमने किसी महापुरुष के बारे में अपशब्द नहीं कहे. मैंने केवल इतिहास में वर्णित बातों का संदर्भ दिया था. इसके बाद भी विधानसभा अध्यक्ष ने हमें निलंबित कर दिया, जिसका हमें अफसोस है.”
–
एफजेड/