Mumbai , 16 सितंबर . Samajwadi Party के विधायक अबू आजमी ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के पश्चिमी यूपी से जुड़े बयान पर नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने Government पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया है.
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की ओर से वेस्टर्न यूपी को ‘मिनी Pakistan’ बताए जाने पर उन्होंने कहा, “रामभद्राचार्य संत हैं, लेकिन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. आजादी की लड़ाई में हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर योगदान दिया. सेना में मुसलमानों ने भी Pakistan के खिलाफ लड़ाई लड़ी. ऐसे बयान नफरत फैलाते हैं और इन पर रोक लगनी चाहिए.”
अबू आजमी ने भारत-Pakistan क्रिकेट मैच पर Tuesday को गंभीर सवाल उठाए. सपा नेता ने कहा कि मैच से Pakistan को हजारों करोड़ रुपए का फायदा होता है, जो व्यापार और बिजनेस के नाम पर हो रहा है. Pakistan से बार-बार आतंकी हमले होते हैं और उसी दौरान मैच खेले जाते हैं. इसमें दाल में कुछ काला जरूर है.
उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की घटना की सराहना की और कहा, “जो लोग आतंकवाद फैलाते हैं और हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं, उनके साथ हाथ मिलाना ठीक नहीं. मैं भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देता हूं.”
अमेरिका-India ट्रेड डील पर अबू आजमी ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “ट्रंप राजनीति को खेल की तरह लेते हैं. पीएम मोदी के कार्यकाल में 2014 से केवल और केवल कर्ज बढ़ा है.”
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने इस बात को कबूल किया है कि 7 मई को बहावलपुर में भारतीय सेना द्वारा किए गए हमले में मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे. भारतीय सेना द्वारा मसूद अजहर के परिवार पर कार्रवाई की खबरों पर आजमी ने सेना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रोज इस तरह के बयान आते हैं, लेकिन सेना मजबूत है. उनके काम को मैं सलाम करता हूं.
Maharashtra के पुणे से सटे मंचर इलाके में पुनर्निर्माण कार्य के दौरान मस्जिद के नीचे एक सुरंग मिली. इसके बाद हिंदू संगठनों ने उसमें मंदिर होने का दावा किया है. इस पर अबू आजमी ने कहा कि हर मस्जिद में मंदिर निकालने की बात सही नहीं है. हजार साल पुरानी हुकूमत का अब कोई महत्व नहीं है. Government मुसलमानों के खिलाफ नफरत और प्रोपेगेंडा फैला रही है. बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक भाइयों के बीच दरार डालकर देश को बर्बाद करने की कोशिश हो रही है.
–
एकेएस/वीसी