15,000 करोड़ के जीएसटी गड़बड़ी मामले में फरार आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

नोएडा, 4 मार्च . 15,000 करोड़ के जीएसटी गड़बड़ी मामले में फर्जी तरीके से 2,660 कंपनियां बनाने वाले गिरोह के एक 25 हजार के वांछित इनामी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

मामले में अभी तक देश के अलग-अलग राज्यों से करीब दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों की कई करोड़ों की संपत्ति भी कुर्क और जब्त की जा चुकी है.

पुलिस के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-20 थाना पुलिस में जीएसटी स्कैम प्रकरण में वांछित चल रहे 25,000 के इनामी अपराधी ने गौतमबुद्धनगर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया. आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी कुनाल मेहता उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है.

गैंग फर्जी फर्म जीएसटी नंबर सहित बनाकर अपराध करता है.

पीकेटी/एबीएम