आबिद कागजी ने राजस्थान में बढ़ती रेप की घटनाओं पर जताई चिंता

जोधपुर, 28 अगस्त . राजस्थान प्रदेश कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी आज एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे.

जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पिछले 15 दिनों में शहर में हुई पांच रेप की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई और इन घटनाओं की निंदा की. कागजी ने कहा कि जोधपुर का नाम विश्व स्तर पर प्रसिद्ध रहा है और यहां के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस जिले से मुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया. उनके कार्यकाल के दौरान ऐसी घटनाओं पर काबू पाया गया था, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद से घटनाओं में वृद्धि हुई है.

कागजी ने जोधपुर में पिछले 15 दिनों में पांच रेप की घटनाओं को अत्यंत निंदनीय बताया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनकी विफलताओं का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में एक लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है, लेकिन खुद अपने राज्य में हो रही घटनाओं पर एक शब्द भी नहीं बोलती.

आबिद कागजी ने कहा, “अल्पसंख्यक विभाग की ओर से वह कड़े शब्दों में इन घटनाओं की निंदा करते हैं और जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक इसे उठाने की बात की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर से लेकर दिल्ली तक और जिला, ब्लॉक स्तर पर इस मामले को उठाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भाजपा सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण समस्या हल होती नहीं दिखती.”

कागजी ने कहा कि जब तक इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों का हस्तक्षेप नहीं होगा, मामले में कोई बदलाव नहीं आएगा. कांग्रेस और उसके सभी फ्रंटल संगठनों ने न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखा है और दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने की मांग की है. कागजी ने भाजपा सरकार की प्रशासनिक नाकामी की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में प्रदेश में सुधार की कोई उम्मीद नहीं दिखाई देती.

पीएसएम/एएस