New Delhi, 6 अक्टूबर . अबिया पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में India के शीर्ष पैरा शटलर प्रमोद भगत ने अपना दबदबा दिखाया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में देश को 3 गोल्ड मेडल दिलाए हैं.
प्रमोद भगत ने हमवतन मंटू कुमार को एक खिताबी मुकाबले में 21-7, 9-21, 21-9 से शिकस्त देकर पुरुष एकल एसएल3 का खिताब अपने नाम किया.
इसके बाद उन्होंने सुकांत कदम के साथ मिलकर पुरुष युगल में पेरू के गेर्सन जेयर वर्गास लॉस्टौनौल और डायना रोजास गोलाक को सीधे सेटों में 21-13, 21-17 से शिकस्त देकर एक और गोल्ड अपने नाम किया.
प्रमोद भगत ने मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 वर्ग में तीसरा स्वर्ण पदक जीता. यहां उन्होंने आरती पाटिल के साथ मिलकर रोमांचक फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की.
India के लिए तीन गोल्ड जीतने के बाद भगत ने कहा, “हर जीत मुझे अपनी सीमाओं को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है. इस स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना और India का नाम रोशन करना हमेशा खास होता है. मुझे अपने साथी खिलाड़ियों पर गर्व है.”
डबल्स में भगत के साथी सुकांत कदम ने भी उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “प्रमोद के साथ खेलना मुझे हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है. कोर्ट पर हमारी समझ हर मैच के साथ और मजबूत होती गई है. यह जीत हमें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए बहुत आत्मविश्वास देती है.”
भगत और कदम के शानदार प्रदर्शन के अलावा, कई भारतीय शटलर ने विभिन्न श्रेणियों में प्रभावित किया. रणजीत सिंह ने तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते. उनके अलावा, नुरुल हुसैन खान ने पुरुष एकल डब्ल्यूएच2 में सिल्वर जीता, जबकि उमा Government ने महिला एकल एसएल3 में सिल्वर अपने नाम किया. आरती पाटिल और उमा Government की जोड़ी ने महिला युगल एसएल3-एसयू5 में ब्रॉन्ज अपने नाम किया.
India के शीर्ष पैरा शटलर प्रमोद भगत का यह शानदार प्रदर्शन और India के पदकों की संख्या पैरा बैडमिंटन में देश के बढ़ते प्रभुत्व को दर्शाती है, जिससे आगामी अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए आत्मविश्वास से भरा एक शानदार माहौल तैयार होता है.
–
आरएसजी