चुनाव हारने के डर से केजरीवाल यमुना पर बयान देकर मुद्दा भटकाना चाहते हैं: अभिषेक दत्त

नई दिल्ली, 29 जनवरी . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. यमुना के पानी में जहर वाले बयान का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. ईसीआई ने केजरीवाल से सबूत मांगे हैं. वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम के सनसनीखेज दावे पर कस्तूरबा नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक दत्त ने प्रतिक्रिया दी है.

दत्त ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “केजरीवाल सिर्फ मुद्दा भटकाने का काम कर रहे हैं. यह साफ हो चुका है कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में हार रही है. आम आदमी पार्टी को जो वोट मिलते थे, वह अब कांग्रेस की तरफ आ गए हैं.”

दिल्ली एलजी को मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा का एजेंट बताया है. इस पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, “दिल्ली सरकार ने 11 सालों में दिल्ली में एक भी काम नहीं किया है. यह भले ही अब कुछ भी कह लें, सच यह है कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की रेस में नहीं है.”

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की दिल्ली में संभावित रैलियों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, “अभी हम घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. कल सचिन पायलट हमारे क्षेत्र का दौरा करेंगे. हमने कांग्रेस नेतृत्व को सभी अनुरोध सौंप दिए हैं. जैसे ही हमें मंजूरी मिलेगी, मैं खुद आपको सूचित करूंगा.”

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की किस पार्टी से टक्कर है, जब इस पर कांग्रेस प्रत्याशी से जवाब मांगा गया, तो उन्होंने कहा, “चुनाव में आम आदमी पार्टी से मुकाबला नहीं है. क्योंकि, वह चुनाव की रेस में नहीं हैं. हमारी टक्कर भाजपा के साथ है. हम लोग अच्छे मार्जिन से चुनाव जीतेंगे.”

दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाब की शराब पकड़े जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, “मैंने कस्तूरबा नगर विधानसभा में 5 शराब के ठेके बंद कराए हैं. आज वो लोग खुले तौर पर मेरे साथ इसलिए नहीं हैं क्योंकि, मैंने उनके शराब के ठेके वहां से बंद कराए जो मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारे के पास थे.”

डीकेएम/केआर