अभिषेक बच्चन ने “आई वांट टू टॉक” को बताया स्पेशल, क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में नामांकन पर जताई खुशी

मुंबई, 6 मार्च . अभिनेता अभिषेक बच्चन ने “आई वांट टू टॉक” में निभाए किरदार को खास बताया है. उनके मुताबिक ये एक अविश्वसनीय यात्रा थी. बच्चन को क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के 7वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नॉमिनेट किया गया है.

अभिषेक ने कहा, “फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड द्वारा ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित होना मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है. यह फिल्म एक अविश्वसनीय रूप से खास यात्रा रही है, और आलोचकों के ऐसे सम्मानित पैनल द्वारा मेरे प्रदर्शन को मान्यता मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. इस मान्यता के लिए मैं फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड का आभार व्यक्त करता हूं.”

“आई वांट टू टॉक” एक ड्रामा फिल्म है, जिसे शूजित सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं और यह अर्जुन सेन की सच्ची कहानी पर आधारित है. कैंसर सर्वाइवर अर्जुन कैसे अपनी सेहत और बेटी के साथ उलझते रिश्तों को संभालने की जद्दोजहद में जुटे हैं, इस पर फिल्म केंद्रित है. विषय गहरे मानवीय और भावनात्मक संघर्षों को उजागर करता है.

कोंकणा सेन शर्मा को भी क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के लिए नामांकन मिला है. कोंकणा को “किलर सूप” के लिए नॉमिनेट किया गया है. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, “ये हमेशा सम्मान की बात होती है. चूंकि ये अभिषेक चौबे की ‘किलर सूप’ के लिए है, इसलिए और भी खास है.”

“किलर सूप” एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर टेलीविजन सीरीज है, जो अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित है. इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं और यह 2017 में तेलंगाना में हुई एक घटना पर आधारित है.

इस वर्ष क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में एक नई श्रेणी डॉक्युमेंट्री की शुरुआत की गई है. इस श्रेणी का उद्देश्य भारत की सभी भाषाओं और प्लेटफार्म्स में उत्कृष्टता को मान्यता देना है. इस नई श्रेणी के साथ, पुरस्कार भारत के समृद्ध सांस्कृतिक और रचनात्मक परिदृश्य को उजागर करने वाली आवाजों के लिए एक केंद्रीय मंच प्रदान करेंगे. पुरस्कार का उद्देश्य लघु फिल्मों, वेब सीरीज, वृत्तचित्रों और फीचर फिल्मों की उत्कृष्ट कहानियों का सम्मान करना है.

कनी कुसरुति, जिन्हें “गर्ल्स विल बी गर्ल्स”, “पोचर” और “ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट” में अपने अभिनय के लिए तीन श्रेणियों में नामांकित किया गया है, ने कहा, “तीन अलग-अलग श्रेणियों में नामांकित होना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं इससे अभिभूत हूं.”

क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स (सीसीए) जूरी, 59 फिल्म आलोचकों का एक प्रतिष्ठित पैनल है. इसमें शामिल सभी हस्तियां फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड की सदस्य हैं. फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड की अध्यक्ष अनुपमा चोपड़ा ने इस वर्ष के नामांकन पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हम 7वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स 2025 में डॉक्युमेंट्री को जगह दिए जाने को लेकर उत्साहित हैं. यह अक्सर अनदेखा किया जाने वाला लेकिन भारतीय सिनेमा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. हमारा लक्ष्य इस बढ़ते उद्योग पर प्रकाश डालना और विभिन्न प्रारूपों में उत्कृष्ट कहानी कहने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को उजागर करना है.”

पीएसएम/केआर