देव मैथ्यूज की भूमिका निभाने से पहले अभिलाष थपलियाल ने ‘मैदान’ के लिए फुटबॉल सीखी

मुंबई, 10 अप्रैल . अजय देवगन की अपकमिंग फिल्‍म ‘मैदान’ में कमेंटेटर देव मैथ्यूज की भूमिका निभाने वाले एक्‍टर अभिलाष थपलियाल ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की.

एक्टर ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा ने उन्हें 2018 में फोन किया था और कहा था कि मैं फुटबॉल सीखना शुरू कर दूं.

उन्होंने को बताया, मैंने लगभग एक महीने तक प्रशिक्षण लिया, लेकिन ऑडिशन में सफल नहीं हो सका. मैं पूरे समय उनके संपर्क में था और एक बार शूटिंग देखने भी गया था, मुझे पता था कि वह जो बना रहे हैं, वह बेमिसाल होगी.

उन्‍होंने बताया, ”2022 में मुझे फिर से उनका फोन आया और उन्होंने मुझसे फिल्म का सूत्रधार बनने के लिए कहा, मैं खुशी से सहमत हो गया. हमने 4-5 दिनों तक स्क्रिप्ट पर काम किया और सीधे शूटिंग के लिए चले गए. उन्होंने मुझे मेरे किरदार कमेंटेटर देव मैथ्यूज को लेकर खुली छूट दी.”

‘मैदान’ में अपनी भूमिका के लिए एक्‍टर ने रेडियो जॉकी के रूप में अपने अनुभव का सहारा लिया. उन्होंने बताया कि फिल्म में अपनी भूमिका के माध्यम से वह दर्शकों को प्रत्येक मैच के दांव और मैदान में शामिल पात्रों की व्यक्तिगत यात्रा की गहरी समझ प्रदान करते हैं.

अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “भारतीय दर्शकों द्वारा ‘कैनेडी’ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, त्योहारों के लिए अभी एक खूबसूरत लघु फिल्म पूरी की है, समय आने पर कुछ और बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करूंगा.”

एमकेएस/एबीएम