नई दिल्ली, 12 जनवरी . लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से भाजपा ने अभय वर्मा को टिकट थमाया है. वर्मा ने अपने जीत के इरादे को लेकर से बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि, “लक्ष्मी नगर में फिर कमल खिलेगा.”
अभय वर्मा इस सीट से वर्तमान में विधायक हैं. उन्हें भाजपा ने दोहराया है. अभय ने साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को एक कड़े मुकाबले में मात दी थी. पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है.
टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा रविवार को लक्ष्मी नगर विधानसभा के मतदाताओं से मिले.
के साथ बातचीत के दौरान अभय वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास चुनाव लड़ने वालों का अभाव था. यही कारण है कि वह भाजपा के पार्षद को तोड़कर ले गए. उन्होंने विश्वास जताया है कि इस बार लक्ष्मी नगर विधानसभा की जनता फिर से कमल खिलाने का काम करेगी. क्योंकि, उनके पांच साल के कार्यकाल में विकास कार्य हुए हैं.
उन्होंने कहा कि 2020 में मेरे चुनाव जीतने के बाद यहां पर कई विकास कार्य हुए. आईजीएल लोगों के घरों तक पहुंचा. इससे आम आदमी पार्टी के पैर उखड़ गए. आम आदमी पार्टी के पास अपना कोई प्रत्याशी नहीं था जिससे वह मेरे सामने उतार सके, इसलिए वह यहां से हमारे कार्यकर्ता को लेकर गए हैं लेकिन वह जीतने वाले नहीं हैं. 5 साल में विकास कार्य हुए. मैं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से पूछना चाहता हूं कि वह 10 साल तक पार्षद रहे, क्या काम किया बताएं, लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं है.
बता दें कि इस सीट से आम आदमी पार्टी ने बीबी त्यागी को टिकट दिया है जो कुछ समय पहले तक भाजपा में थे. उन्होंने भाजपा के टिकट पर साल 2015 में विधानसभा चुनाव लड़ा. लेकिन, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नितिन त्यागी के हाथों उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.
–
डीकेएम/केआर