नई दिल्ली, 22 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा ने अपना चुनावी कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इस गीत में ‘श्री राम’ के प्रयोग पर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने बुधवार न्यूज एजेंसी से बातचीत की.
कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि श्री राम का प्रयोग तो भाजपा ने अयोध्या में भी किया था. अयोध्या की जनता ने भाजपा को उनकी हकीकत दिखा दी थी. जिस राजा के राज में प्रजा को दुख भोगना पड़े वह नरक का अधिकारी है. आप और भाजपा के सत्ता का अंत होने वाला है. दिल्ली के लोग निर्णय लेंगे, वह देश में मिसाल बनेगा. अरविंद केजरीवाल द्वारा बुजुर्गों को मुफ्त इलाज दिए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज अजय माकन ने गंभीर भ्रष्टाचार को उजागर किया है और बताया है कि किस तरह केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर हमला किया है. इतना ही नहीं, सरीन कमेटी ने भी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति के बारे में गंभीर मुद्दे उजागर किए हैं. केजरीवाल को ध्यान देना चाहिए.
बता दें कि दिल्ली में सत्ता हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस में टक्कर है. आम आदमी पार्टी जहां तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा ठोक रही है, तो वहीं 10 साल से विधानसभा में अनुपस्थित रही, कांग्रेस भी इस बार सिर्फ खाता खोलने की ही नहीं, बल्कि सरकार बनाने का दावा कर रही है. इन दोनों पार्टियों के अलावा दिल्ली भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार कर रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई चुनावी सभाएं यहां पर होनी हैं. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी. 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
–
डीकेएम/