नई दिल्ली, 13 दिसंबर . कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सीलमपुर विधानसभा सीट से अब्दुल रहमान को प्रत्याशी बनाया है. अब्दुल ने 10 दिसंबर को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे कांग्रेस में शामिल हुए थे.
कांग्रेस की टिकट पर सीलमपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की तैयारी में जुटे अब्दुल रहमान ने शुक्रवार को से बात की.
रहमान ने कांग्रेस से जुड़ाव की बात कही. बोले, ” यह चुनाव भावनात्मक है. ‘आप’ से चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति पहले कांग्रेस में था और पार्टी में जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर था. उन्होंने लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल करके दो चुनाव लड़े. उन्होंने मरकज, शराब की दुकानें और दिल्ली दंगों जैसे मुद्दों को चुनावी मुद्दों के रूप में इस्तेमाल किया. वह चुनाव लड़े और जीते.”
कांग्रेस प्रत्याशी ने आम आदमी पार्टी को आरएसएस का छोटा रिचार्ज बताया. बोले,” यहां से लोग जिन्हें आरएसएस का छोटा रिचार्ज कहते थे. उनके साथ चले गए. उन्हें लगा था कि कांग्रेस कुछ कर नहीं पाएगी. लेकिन हकीकत ये है कि यहां का बच्चा-बच्चा कांग्रेसी है. कुछ वक्त के लिए मैं ईमानदारी के लिए वहां चला गया था. लेकिन मैं अब घर वापिस आ गया हूं. यह पूरी विधानसभा कांग्रेस की है. दिल्ली में कांग्रेस यह सीट पहले जीतेगी. मेरी विधानसभा में मुझ पर मेरी माताओं बहनों का भरोसा है. मैं समझता हूं कि यहां के सभी लोग सच्चाई का साथ देंगे.”
बता दें, 10 दिसंबर को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने एक लंबा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया. उन्होंने लिखा, “आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की. इंसाफ और हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा”
यहां आम आदमी पार्टी ने अब्दुल रहमान का टिकट काटकर जुबैर चौधरी को टिकट थमाया है.
–
डीकेएम/केआर