मुंबई, 5 मार्च . अभिनेत्री और निर्माता आरुषि निशंक ने प्लास्टिक सर्जरी करवाने की झूठी खबरों को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्रोलर्स की निंदा करते हुए कहा कि यदि हम चुप रहते हैं तो इसे कमजोरी समझा जाता है.
हाल ही में यह खबर तेजी से फैली कि अभिनेत्री आरुषि निशंक ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पलटवार किया.
अभिनेत्री ने कहा, “इन बेपर्दा लोगों में जीवन को लेकर कोई ईमानदारी नहीं है. इन्हें जब भी किसी महिला को बिना किसी कारण के शर्मिंदा करने का मौका मिलता है, तो वे जरा भी नहीं कतराते. अगर कोई व्यक्ति आपकी ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करता है, तो आप उसे मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए सही नहीं मानते हैं और आलोचना करते हैं. दूसरी ओर, अगर कोई व्यक्ति सब कुछ सही करता है, तैयार होने से लेकर फिटनेस और फोटोशूट तक, तो आप उस पर प्राकृतिक सुंदरता ना होने और अपने चेहरे पर कुछ बनवाने (सर्जरी) का आरोप लगाते हैं. इस तरह के अफवाहों को रोकने की जरूरत है.”
उन्होंने कहा, “मैं भले ही परफेक्ट नहीं हूं. कोई भी नहीं होता है – लेकिन मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं जो भी हूं, स्वाभाविक है. मैंने कोई बोटोक्स, फिलर या कुछ और नहीं करवाया है. तो फिर ये झूठी कहानियां क्यों गढ़ी जा रही हैं? मैं बहुत कुछ सह चुकी हूं और मुझे सामने आकर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देनी पड़ी क्योंकि कभी-कभी आपकी चुप्पी को कमजोरी मान लिया जाता है. हर किसी का अपना-अपना तरीका होता है और प्लास्टिक सर्जरी करवाना व्यक्ति की निजी पसंद होती है, लेकिन मैं सिर्फ अपने बारे में बात कर सकती हूं और स्पष्ट कर सकती हूं कि मैंने सर्जरी नहीं करवाई है और ना ही मुझे करवाने में कोई दिलचस्पी है, इसलिए इन अफवाहों को अब बंद कर देना चाहिए.”
उत्तराखंड की निवासी आरुषि निशंक ने इस बात पर जोर दिया कि उनके क्षेत्र के लोगों को प्राकृतिक रूप से अच्छी त्वचा और सुंदरता का आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कहा, “हम उत्तराखंडी लोग हैं – हम स्वाभाविक रूप से सुंदर हैं और अच्छी त्वचा पाने के लिए धन्य हैं. हमें बस अपनी बाहरी और आंतरिक सुंदरता का ख्याल रखना है.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो आरुषि निशंक अगली बार बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट ‘तारिणी’ में नजर आएंगी. यह फिल्म महिला नौसेना कर्मियों की अविश्वसनीय यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने साहस, दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए दुनिया भर की यात्रा की.
–
एमटी/