Mumbai , 22 जुलाई . टेलीविजन Actress आरती सिंह भले ही स्क्रीन पर अब देखने को नहीं मिलती लेकिन वह अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए social media पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने Wednesday को एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आरती पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है. गाने के बोल के साथ शानदार एक्सप्रेशन देते हुए वह डांस करती नजर आ रही हैं. Actress ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा,”तड़पाओगे? तड़पालो!”
फैंस को उनका ये खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन पर उन्हें ‘हार्ट’, ‘फायर’, और ‘स्माइली’ इमोजी शेयर कर रहे हैं.
बता दें, यह गाना कुछ दिनों से social media पर ट्रेंड कर रहा है, जिसको फॉलो करते हुए Actress रुपाली गांगुली, सपना चौधरी और भोजपुरी Actress रानी चटर्जी ने भी वीडियो बनाई थी और लाखों व्यूज पाए थे.
यह गाना साल 1957 में आई ‘बरखा’ का है. जिसे लता मंगेशकर ने गाया है, इसके बोल राजिंदर कृष्ण ने दिए हैं. वहीं, यह फिल्म ‘थाई पिरांधल वाझी पिराक्कुम’ का रीमेक थी.
गाने का संगीत काफी मधुर है, जिसे चित्रगुप्त ने तैयार किया था. गाने की तरह फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. इसमें नंदा, जगदीप, शुभा खोटे, आनंद कुमार, डेविड अब्राहम, अचला सचदेव, लीला चिटनिस और मोहन चोटी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के निर्देशक आर. कृष्णन और एस. पंजू थे. वहीं इसे एवीएम प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले रिलीज किया गया था.
फिल्म की कहानी एक अजीत नाम के लड़के पर आधारित है, जिसे एक जमींदार हरिदास से झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है. जेल से छूटने के बाद, अजीत हरिदास से बदला लेना चाहता है. हालांकि, उसे इस बात का पता नहीं होता कि उसकी बहन की शादी हरिदास के बेटे डॉ. मनोहर से हो चुकी है.
–
एनएस/