केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप का प्रदर्शन, भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार का जश्‍न बताया

नई दिल्ली, 21 मार्च . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनके आवास के बाहर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा है कि केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. उन्होंने कहा कि आप के बर्ताव से ऐसा लग रहा है कि जैसे भ्रष्टाचार का जश्‍न मनाया जा रहा हो.

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए पात्रा ने कहा कि आतिशी ने यह बयान दिया है कि केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं और इस पर वह कहेंगे कि वह (अरविंद केजरीवाल) एक बुरा विचार हैं. भाजपा प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी पार्टी के नेताओं से सवाल पूछा कि अगर उनकी सरकार की आबकारी नीति इतनी ही अच्छी थी तो उन्होंने इसे रद्द क्यों किया, ब्लैकलिस्टेड कंपनियों और करीबी लोगों को ठेके क्यों दिए, कमीशन की दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों कर दिया गया ?

शराब घोटाले को लेकर हमला जारी रखते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस घोटाले को लेकर पिछले 3 सालों से केजरीवाल से सवाल पूछा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस देश में ऐसी कोई अदालत नहीं बची है, जहां केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने रिलीफ के लिए गुहार ना लगाई हो, अपना झूठ फैलाने का प्रयास न किया हुआ हो, लेकिन किसी भी अदालत से मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली.

एसटीपी/एसजीके