नई दिल्ली, 26 मई . दिल्ली में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) का विरोध जारी है. इसी बीच, राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) की महिला विंग ने मटका फोड़ प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए ‘आप’ महिला विंग की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार राजधानी के लोगों को साफ पानी तक मुहैया नहीं करा पा रही है. दिल्ली के पॉश इलाकों से लेकर गांवों तक में जलापूर्ति बुरी तरह प्रभावित है. जो पानी आ भी रहा है, उसकी गुणवत्ता बेहद खराब है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में तो आ गई, लेकिन जनता को साफ पानी देने में विफल रही है. राजेंद्र नगर विधानसभा के नरायणा गांव की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वहां गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है, जिसे पीना तो दूर, छूना भी मुश्किल है. जब अभी इतनी दिक्कत है, तो जुलाई-अगस्त की भीषण गर्मी में हालात क्या होंगे.
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने भी भाजपा सरकार पर नाराजगी जताई. उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी की सरकार में लोगों को साफ पानी, 24 घंटे बिजली, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और मोहल्ला क्लीनिक जैसी राहतें मिलती थीं. लेकिन, भाजपा सरकार आने के बाद न पानी है, न बिजली, न ही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति ठीक है.
महिलाओं ने आरोप लगाया कि पानी की समस्या को लेकर जब स्थानीय विधायक के पास जाती हैं, तो उन्हें नजरअंदाज किया जाता है. विधायक न मिलने आते हैं, न ही जनता की समस्याएं सुनते हैं.
एक महिला ने आरोप लगाया कि मंगल बाजार के दिन विधायक ने रेहड़ी-पटरी वालों के साथ अभद्र व्यवहार और हाथापाई की थी. भाजपा सरकार ने टैंकर माफिया को खुली छूट दे दी है. जिसके पास पैसे हैं, वही पानी खरीद पा रहा है, बाकी जनता पानी के लिए तरस रही है. अगर पानी नहीं है, तो रोजमर्रा का जीवन ठप हो जाता है.
–
पीकेटी/एबीएम