‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मिलना चाहिए सरकारी आवास : राघव चड्ढा

नई दिल्ली, 20 सितंबर . आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और अरविंद केजरीवाल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं. कानून के तहत उन्हें दिल्ली में सरकारी आवास मिलना चाहिए. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में एक आवास दिया जाए.

राघव चड्ढा ने कहा, “आप के राष्ट्रीय संयोजक को पद और पावर का लालच नहीं है. उन्होंने मर्यादा और नैतिकता को प्राथमिकता देते हुए अपनी ईमानदारी की परीक्षा देने का फैसला किया और दो बार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अरविंद केजरीवाल तीन बार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आज भी उनके पास कोई संपत्ति और घर नहीं है. इसके बावजूद, वह सरकारी आवास समेत तमाम सरकारी सुविधाओं का त्याग कर रहे हैं. राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर आम आदमी पार्टी को दिल्ली में एक कार्यालय मिला है.”

उन्होंने कहा, “कानून के तहत अन्य राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्षों को सरकारी आवास मिले हैं. इसलिए, हम चाहते हैं कि उन्हें भी सरकारी आवास दिया जाए.”

उन्होंने कहा, “कानून के तहत किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को दो साधन दिए जाते हैं, मैं इसे सुविधा नहीं कहूंगा. राष्ट्रीय पार्टी को चुनाव आयोग के कानून के तहत दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यालय दिया जाता है और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को सरकारी आवास दिया जाता है.”

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सौंपा. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई. बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी का नाम अगले मुख्यमंत्री के लिए आगे किया.

माना जा रहा है कि आतिशी इस सप्ताह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. आतिशी के मंत्रिमंडल में कुछ पुराने चेहरों के साथ कुछ नए चेहरों को जगह दी जाएगी.

डीकेएम/एबीएम