नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में बल्लीमारन सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कमल बागड़ी को 29,823 वोटों के बड़े अंतर से हराया.
जीत के बाद इमरान हुसैन ने बल्लीमारान की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत आम जनता की जीत है. उन्होंने कहा, “सबसे पहले बल्लीमारान की आवाम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. यह जीत बल्लीमारान के लोगों की जीत है. मैं इस समर्थन के लिए बल्लीमारान की जनता का एहसान उतार नहीं सकता हूं. यह जीत हर बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान और महिला की है. मैं अपनी जीत आम लोगों को समर्पित करता हूं.”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग के ताजा नतीजों के अनुसार, भाजपा ने अब तक 13 सीटें जीत ली हैं और 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिससे उसका कुल आंकड़ा 47 तक पहुंचता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है और 12 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे उसे कुल 23 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस इस चुनाव में कोई सीट नहीं जीत पाई.
आप के नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट पर विजय प्राप्त की है. सत्येंद्र जैन भी चुनाव हारे हैं.
हार के बाद केजरीवाल ने कहा – “हम हार को स्वीकार करते हैं. भाजपा को जीत की बधाई. जनता ने उन्हें बहुमत दिया है. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे.”
भाजपा के मुख्यालय पर उत्सव का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम सात बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
–
पीएसएम/एकेजे