पंजाब : तरनतारन उपचुनाव में ‘आप’ का दांव, हरमीत सिंह संधू को बनाया उम्मीदवार

चंडीगढ़, 3 अक्टूबर . पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के रूप में हरमीत सिंह संधू का नाम घोषित कर दिया है. यह घोषणा तरनतारन में आयोजित एक रैली के दौरान की गई, जहां मान ने संधू को जनता का पसंदीदा चेहरा बताते हुए कहा कि सर्वे में वे सबसे मजबूत उम्मीदवार नजर आ रहे हैं.

Chief Minister भगवंत मान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “आम तौर पर पार्टी का उम्मीदवार होता है, मगर ये जनता के उम्मीदवार हैं.” उन्होंने कहा कि संधू की Political यात्रा 30 वर्षों से अधिक पुरानी है और स्थानीय लोगों का उन पर गहरा विश्वास है.

दरअसल, तरनतारन सीट पर उपचुनाव की जरूरत तब पड़ी जब ‘आप’ के विधायक कश्मीर सिंह सोहल का जून 2025 में निधन हो गया. सोहल की मौत के बाद यह सीट खाली हो गई, और अब ‘आप’ इस पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए संधू पर दांव लगा रही है. यह फैसला ‘आप’ के लिए रणनीतिक है, क्योंकि तरनतारन में पंथिक वोट बैंक महत्वपूर्ण है.

संधू तरनतारन से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे ग्रामीण और कृषि मुद्दों पर मजबूत पकड़ रखते हैं, जो इस सीट के लिए फायदेमंद हो सकता है.

संधू हाल ही में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) छोड़कर ‘आप’ में शामिल हुए थे. जुलाई 2025 में चंडीगढ़ में Chief Minister भगवंत मान और ‘आप’ पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उनका स्वागत किया गया था. संधू के शामिल होने से पार्टी को ‘शिरोमणी अकाली दल’ और अन्य विपक्षी दलों से चुनौती का सामना करने में आसानी हो सकती है. हालांकि, स्थानीय स्तर पर कुछ ‘आप’ नेताओं ने संधू की नियुक्ति पर असंतोष जताया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें तरनतारन का प्रभारी भी बना दिया.

उपचुनाव की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन Chief Minister मान का यह फैसला पंजाब की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है.

एससीएच