नई दिल्ली, 30 जुलाई . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनके बिगड़ते स्वास्थ्य पर पटना में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग की.
प्रदर्शन के दौरान आप नेता विनोद कुमार सिन्हा ने से कहा, “केजरीवाल निर्दोष हैं, उनको ईडी और सीबीआई के जाल में फंसा कर बीजेपी ने बंद किया है. जमानत मिलने के बावजूद बिना कोई सुबूत दिए उन्हे छोड़ा नहीं गया”.
आप प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवास्तव कहती हैं, “आज हम बीजेपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. हम तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे. हमारे मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पांच बार शुगर लेवल 50 से नीचे आ चुका है. इससे वह कोमा में जा सकते हैं, उनकी मौत तक हो सकती है. हम यह तानाशाही नहीं चलने देंगे”.
बता दें, केजरीवाल की गिरफ्तारी के दौरान तबीयत बिगड़ने के विरोध में इंडिया ब्लॉक के नेता मंगलवार को जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन की रणनीति पहले ही तैयार कर ली गई थी. राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि 3 जून से लेकर 7 जुलाई तक जेल में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 34 बार 50 के नीचे गया है. यह बेहद चिंताजनक है. उनकी बिगड़ती तबीयत को लेकर लाखों-करोड़ों लोग परेशान हैं लेकिन बीजेपी और एलजी इस बात को नहीं समझ रहे हैं.
–
पीएसएम/