नई दिल्ली, 9 जनवरी . कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी आश्वस्त हैं कि दिल्ली इस बार आप या भाजपा को नहीं बल्कि उनकी पार्टी को चुनेगी. उन्होंने से बातचीत में ये दावा किया कि उन्हें जीत के संकेत मिल रहे हैं.
कांग्रेस सांसद ने कहा, “दिल्ली की जनता ने इस बार तय कर लिया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा की नहीं कांग्रेस की सरकार बनेगी.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों द्वारा आम आदमी पार्टी को समर्थन पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि गठबंधन लोकसभा के चुनावों के लिए था. विधानसभा चुनाव के लिए नहीं बना था. हरियाणा का चुनाव नजदीक था, लेकिन उसे गठबंधन के तौर पर नहीं लड़ा गया. पिछले दस सालों में यहां पर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से विफल रही है. यहां की जनता आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों से तंग आ चुकी है. शीला दीक्षित की सरकार में विकास हुआ. आम आदमी पार्टी और भाजपा से जनता परेशान है. उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
हरियाणा में गठबंधन नहीं होने से भाजपा को जीत मिली, अगर साथ में चुनाव लड़ते तो परिणाम गठबंधन के पक्ष में आते. आम आदमी पार्टी के इन दावों पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “हरियाणा में गठबंधन नहीं हुआ इसके लिए कांग्रेस नहीं आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है.”
उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि कांग्रेस पार्टी को अपने दम पर सत्ता में आने के लिए बहुमत मिलने के संकेत हैं इसलिए हम यह चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक फेज में वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.
70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस और भाजपा ने भी कुछ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
–
डीकेएम/केआर