नई दिल्ली,1 अप्रैल . भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कार्य नहीं किया. दिल्ली के लोगों की सांस पर आपातकाल लगा हुआ था और यह सरकार प्रदूषण से निजात दिलाने की बजाय इस क्षेत्र में भी सिर्फ भ्रष्टाचार करने में लगी रही. इसलिए दिल्ली की जनता को सीएजी रिपोर्ट के माध्यम से यह मालूम होना चाहिए कि पूर्व की सरकार ने कैसे प्रदूषण के क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया.
भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने इस मामले में न्यूज एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में बजट सेशन के दौरान मंगलवार को प्रदूषण के संबंध में सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी. इससे पहले दिल्ली विधानसभा में बारी-बारी सीएजी रिपोर्ट पेश की गई. विधानसभा में पेश हो रहे इन रिपोर्टों के माध्यम से जनता के सामने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है.
उपाध्याय ने कहा कि आज सदन में सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी और यह विभिन्न मामलों में सरकार की विफलता को उजागर करती है. यह कैग रिपोर्ट दिल्ली में वायु गुणवत्ता के बारे में है, जहां लोग सांस लेने के लिए संघर्ष करते हैं और दूसरी ओर एक्यूआई बढ़ता रहता है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं किया, इसके बजाय, इस क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार में लिप्त रही है. आज सदन में विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी.
दूसरी ओर भाजपा विधायक ने ओडिशा दिवस पर दिल्ली के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए विशेष रूप से गर्व की बात है कि यह ओडिया मंदिर मेरे निर्वाचन क्षेत्र में है. ओडिशा दिवस को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जो घोषणा की है, मैं इसके लिए भी दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं.
–
डीकेएम/