‘आप’ ने नीतीश के फ्री बिजली के फैसले का किया स्वागत, संजीव झा बोले- सिखाने के लिए आए हैं केजरीवाल

New Delhi, 17 जुलाई . नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार की जनता को 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान किया. आम आदमी पार्टी (आप) विधायक संजीव झा ने सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह अच्छी शुरुआत है.

आप विधायक संजीव झा ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि यही अरविंद केजरीवाल कहते थे कि हम राजनीति करने नहीं, बल्कि बदलने आए हैं. जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं, वेलफेयर का काम कैसे होता है, उसे सिखाने के लिए आए हैं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इसकी शुरुआत की थी. यह अरविंद केजरीवाल का मॉडल है कि किस तरह से अंतिम व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं से फायदा पहुंचे. अगर कोई राजनीतिक पार्टी केजरीवाल के मॉडल को अपनाती है तो यह स्वागतयोग्य कदम है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल यही कहते थे कि अगर ये (भाजपा वाले) जीतकर आ गए तो उन्होंने जो सुविधाएं थीं, वो एक-एक करके खत्म कर देंगे. आज केजरीवाल की वो सारी बातें सच साबित हो रही हैं जो उन्होंने चुनाव से पहले कही थीं. अब ये कह रहे हैं कि दिल्ली वालों को ही पिंक कार्ड मिलेगा. अगर कोई महिला डीटीसी की बस से जाना चाहती है तो पहले उसे लाइन लगाकर पिंक कार्ड बनवाना पड़ेगा. इसके लिए दिल्ली का आधार कार्ड होना जरूरी है.

संजीव झा ने कहा कि Lok Sabha चुनाव से पहले एक बड़े उद्देश्य के लिए इंडी अलायंस बना था. उद्देश्य था-देश की संवैधानिक संस्थाओं और संविधान को बचाना. इस लड़ाई में विपक्षी दल एकत्रित हुए थे और मिलकर चुनाव लड़े थे. दिल्ली चुनाव में ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. जीत भाजपा का प्रत्याशी रहा था और माला कांग्रेस के प्रत्याशियों को पहनाया जा रहा था. मुझे लगता है कि दोनों पार्टियों की जुगलबंदी थी, क्योंकि उनको आम आदमी पार्टी से खतरा था. आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों को एक्सपोज करती है.

दिल्ली के उपराज्यपाल ने क्यों अरविंद केजरीवाल की जय भीम योजना की जांच के आदेश दिए? इसे लेकर उन्होंने कहा कि ये सब जांच इसलिए करना चाहते हैं ताकि सारी सुविधाएं बंद हो जाए और वो खबर भी न बने. स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक की जांच कर दो, ताकि सुविधाएं खत्म हो जाए.

डीकेपी/