नई दिल्ली, 8 मार्च . मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रचार अभियान का आगाज कर दिया.
इसके साथ ही केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए नारा भी जारी किया. जिसका नाम है: “संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी खुशहाल.”
इस बीच आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के साथ सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है. आप ने इस बात पर जोर दिया कि आगामी दिनों में दिल्ली, गुजरात और हरियाणा के लिए सीट शेयरिंग पर भी फैसला कर लिया जाएगा.
हालांकि, पंजाब में दोनों ही पार्टियों ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सात में चार सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, तो कांग्रेस ने तीन पर.
इसी तरह से गुजरात और हरियाणा में आम आदमी पार्टी को दो सीटें आवंटित की गई हैं. बता दें कि गुजरात की भरूच और जामनगर, तो वहीं हरियाणा की कुरूक्षेत्र सीट आप को आवंटित की गई है.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सोनितपुर सीट के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
–
एसएचके/