दिल्ली: डॉ. अंबेडकर स्कूल का बोर्ड हटाने पर ‘आप’ का विरोध

New Delhi, 6 नवंबर . दिल्ली में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का नाम बदलकर ‘सीएम श्री’ लिखे जाने के आरोप पर आम आदमी पार्टी (आप) ने Thursday को लाजपत नगर में विरोध प्रदर्शन किया. कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर नारेबाजी कर बताया कि Government ने स्कूल से बाबा साहेब का नाम हटाकर Chief Minister का नाम लिखवा दिया है. प्रदर्शनकारियों ने मौके पर हटाया गया बोर्ड वापस लगाकर विरोध दर्ज कराया.

प्रदर्शन के दौरान दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने social media पर स्कूल का वह फोटो साझा करते हुए कहा, “Government को कोई नया काम नहीं करना, बस नाम बदलो और क्रेडिट चुराओ.” उन्होंने आरोप लगाया कि वे सत्ता में आते ही दूसरों के काम का श्रेय हथियाने की नीति अपनाते हैं.

विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल Government द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर समर्पित कराए गए स्कूलों से नाम हटाना दलित समुदाय व अंबेडकर के अनुयायियों का अपमान है. उन्होंने कहा, “स्कूल के आगे से ‘डॉ. बी.आर. अंबेडकर’ का बोर्ड हटाकर ‘सीएम श्री’ लिख दिया गया है. क्या Chief Minister का नाम बाबा साहेब से बड़ा है?”

कुलदीप ने आगे कहा कि Government ‘क्रेडिट चोर’ है और पहले मोहल्ला क्लीनिक व मोहल्ला बस जैसी योजनाओं का भी श्रेय चुराने के प्रयास किए जा चुके हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे नाम परिवर्तन की कोशिशें जारी रहीं तो आम आदमी पार्टी और दलित समाज सक्रिय रूप से विरोध करेंगे.

उन्होंने समय पर ‘सीएम श्री’ का बोर्ड हटाने और ‘डॉ. बी.आर. अंबेडकर’ का बोर्ड फिर से लगाने की मांग की और बताया कि मौके पर उन्होंने वह बोर्ड वापस लगा दिया है. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने न केवल बोर्ड को पुनः स्थापित किया बल्कि घोषणाएं भी कीं कि दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में जहां-जहां अंबेडकर के नाम हटाने की कोशिश होगी, वहां ‘आप’ कार्रवाई करेगी.

कुलदीप ने कहा, “हम पीछे हटने और दबने वाले नहीं हैं.”

पीकेटी/डीकेपी