आप सांसद संजय सिंह ने मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को बताया असंवैधानिक

जम्मू, 10 सितंबर . जम्मू-कश्मीर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और डोडा से मौजूदा विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया. इस पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विरोध दर्ज किया है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने से बात करते हुए कहा, “क्या एक चुने हुए जनप्रतिनिधि पर पीएसए लगाना उचित है? चुने हुए प्रतिनिधि को आतंकवाद की तरह व्यवहार करना उचित नहीं है. यह असंवैधानिक है. मेहराज मलिक अस्पताल मांग रहे थे, आपने उन्हें पीएसए दे दिया, यह एक खतरनाक कानून का इस्तेमाल है.”

उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जो हमारी पार्टी के साथ हो रहा है; हमारी पार्टी को खत्म करने के लिए भाजपा ने कई बार साजिश रची है. दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और हमें भी गिरफ्तार किया गया था.

संजय सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई दिखाती है कि भाजपा का प्रयास आम आदमी पार्टी को खत्म करने का है. हम आंदोलन से निकले लोग है और इसकी लड़ाई लड़ेंगे.

उन्होंने कहा, “क्या जम्मू-कश्मीर में इस तरह की कार्रवाई उचित है? आज इस कार्रवाई के कारण पूरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जम्मू-कश्मीर की जनता में भारी रोष और गुस्सा है. Government यहां कुछ भी कर सकती है.”

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उपPresident चुनाव के दौरान क्रॉस-वोटिंग के सवाल पर कहा, “जिन पार्टियों में क्रॉस-वोटिंग हुई है, उन्हें इसका पता लगाकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के जिले में सार्वजनिक व्यवस्था को कथित रूप से बिगाड़ने के आरोप में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मेहराज मलिक को हिरासत में लिया गया है. मलिक जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक हैं.

मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार इसका विरोध कर रही है.

सार्थक/एएस