दिल्ली के छतरपुर में आप सांसद राघव चड्ढा की पदयात्रा, लोगों से किया संवाद

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर . आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वे लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, आप सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं और यहां तक कि लोगों के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.

इसी कड़ी में गुरुवार को आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के छतरपुर पहुंचे. उन्होंने इलाके में पदयात्रा करते हुए लोगों से मुलाकात की और दिल्ली सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. वह छोटे से लेकर बड़े, महिलाओं से लेकर पुरुषों तक से मिले और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाई.

राघव चड्ढा ने छतरपुर की पदयात्रा से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “आज छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया और लोगों तक अरविंद केजरीवाल का संदेश पहुंचाया. जिस तरह दिल्ली वालों ने 2015 और 2020 में आप को ऐतिहासिक जनादेश दिया, उसी तरह जनता इस बार भी अपने बेटे केजरीवाल को आशीर्वाद देगी और फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी.”

आप सांसद ने छतरपुर पदयात्रा की कई तस्वीरें शेयर की और लोगों से मिले प्यार पर खुशी जताई. इन तस्वीरों में वह लोगों से बात करते दिखे. उन्होंने दुकानदारों के साथ भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की.

राघव चड्ढा की तरह पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज तथा अन्य नेता भी दिल्ली में लगातार पदयात्रा कर रहे हैं और लोगों के बीच अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं.

आप नेताओं की पदयात्रा को दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़ा जा रहा है. हालांकि, अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, आप के तमाम दिग्गज नेता लगातार पदयात्रा करते हुए लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में पीछे नहीं हैं.

यह देखना दिलचस्प होगा कि आप और कांग्रेस नेताओं के बीच पिछले कुछ समय से जारी बयानबाजी के बीच विधानसभा चुनाव में दोनों दल गठबंधन के तहत लड़ते हैं या फिर एक-दूसरे के खिलाफ उतरते हैं. लोकसभा चुनाव में दोनों दलों में गठबंधन के बावजूद दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी थी.

कुछ दिन पहले राघव चड्ढा ने से बात करते हुए हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर इशारों ही इशारों में हमला बोला था. उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि अगर हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने एकजुटता दिखाई होती, तो नतीजे कुछ विपरीत हो सकते थे. उल्लेखनीय है कि हरियाणा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ी थीं.

राघव चड्ढा ने कहा था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भाजपा को हराने में सक्षम है. यह हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस है, ओवर कॉन्फिडेंस नहीं है. हरियाणा के जो नतीजे हैं, वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत कम और कांग्रेस की हार ज्यादा नजर आती है. नतीजे यह दिखाते हैं कि अगर राज्य में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा होता, तो परिणाम विपरीत भी हो सकते थे.

एसएचके/एकेजे