नई दिल्ली, 6 मार्च . दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं मुस्तफाबाद सीट से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को विधानसभा की मर्यादा का पालन करना चाहिए.
मोहन सिंह बिष्ट ने समाचार एजेंसी से कहा, “हमें सदन की मर्यादा को समझना चाहिए. यह हमारी बपौती नहीं है, बल्कि दिल्ली की जनता ने हमें चुना है, इस कारण हमें वहां पर जाना होता है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और सदन में नेता प्रतिपक्ष को अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि यदि कोई सदन के नियमों को नहीं मानता, जिन विषयों पर उन्हें जनता द्वारा चुना गया, उस पर वे बहस नहीं करना चाहते और सदन का समय बर्बाद करते हैं, तो निश्चित रूप से उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
भाजपा विधायक ने कहा, “आम आदमी पार्टी के विधायकों को दिल्ली की जनता ने समझा भी दिया है. दिल्ली के लिए जो निर्णय लेने थे, उन्होंने नहीं लिए, जिसके बाद जनता ने उन्हें समझा दिया.”
आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के दिन होने वाले कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा, “महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए जो योजना बनाई गई है, उसे आगे बढ़ाने का काम होगा.”
पंजाब में किसानों को हो रही परेशानी पर भाजपा विधायक ने कहा, “वहां की सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. उनके अंदर किसानों के लिए कुछ करने की क्षमता नहीं है. वह उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास भी नहीं करती हैं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों को मूर्ख बनाया और पंजाब में भी ऐसा कर रहे हैं. पंजाब में किसानों के साथ राज्य का जो व्यवहार है, वह अशोभनीय है. सरकार के पास किसानों की समस्या और मांगों को सुनने की हिम्मत होनी चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करके बॉर्डरों को चारों तरफ से सील किया, जो बहुत दुखद है.”
–
एससीएच/एकेजे