![]()
New Delhi, 2 सितंबर . दिल्ली को अपराध की राजधानी कहे जाने के कलंक से मुक्त कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल Tuesday को Police कमिश्नर से मिला. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने किया. मुलाकात के दौरान राजधानी में बढ़ते अपराधों – लूट, छिनैती, हत्या और रंगदारी के मामलों को प्रमुखता से उठाया गया.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में अपराधों के बढ़ने की एक बड़ी वजह खुलेआम बिक रहा सूखा नशा है. उन्होंने बताया कि Police कमिश्नर ने इस समस्या पर गंभीर चिंता जताते हुए जल्द नए कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
भारद्वाज ने कहा, “आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सूखा नशा बेचा जा रहा है, जिसकी वजह से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. Police कमिश्नर ने भरोसा दिलाया है कि इस पर रोक लगाने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी.” बैठक में ‘‘आप’’ विधायक अनिल झा और पार्षद गगन पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया गया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अनिल झा पर उनके जन्मदिन के दिन ही हमला हुआ, जिसमें उनके परिवार को भी निशाना बनाया गया. इसके बावजूद अब तक First Information Report दर्ज नहीं हुई.”
उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह बुराड़ी के ‘‘आप’’ पार्षद गगन पर एमसीडी जोन चेयरमैन ऑफिस में एक ऐसे शख्स ने हमला किया, जिस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और जिसे दिल्ली Police ने तड़ीपार किया हुआ है. इसके बावजूद वह दिल्ली में घुसकर हमले को अंजाम देकर फरार हो गया. भारद्वाज ने चेतावनी दी कि यदि Police First Information Report दर्ज नहीं करती है तो ‘‘आप’’ कोर्ट का रुख करेगी.
बैठक के दौरान तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने स्थानीय अपराध संबंधी मुद्दे उठाए, वहीं कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने अपने क्षेत्र में हो रही नशे की बिक्री और हत्या के मामलों पर चिंता जताई. संजीव झा ने बुराड़ी इलाके की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की.
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि Police कमिश्नर के साथ बातचीत बेहद सकारात्मक माहौल में हुई. उन्होंने कहा कि Police कमिश्नर ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ‘‘आप’’ विधायकों से सहयोग मांगा है, जिस पर पार्टी ने पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया है. भारद्वाज ने कहा, “हमारी कोशिश है कि दिल्ली में अपराध कम हो और राजधानी को क्राइम कैपिटल कहे जाने के कलंक से मुक्ति मिले.”
–
पीकेटी/एएी