दिल्ली : बुराड़ी में यमुना के जलभराव से फसलें बर्बाद, ‘आप’ विधायक ने मांगा मुआवजा

New Delhi, 8 सितंबर . राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के किसानों की मुसीबतों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक संजीव झा ने दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र में हुए जलभराव और उसके चलते किसानों की फसलों के पूरी तरह नष्ट होने की ओर ध्यान दिलाते हुए राहत और मुआवजा देने की मांग की.

संजीव झा ने अपने पत्र में दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता को संबोधित करते हुए लिखा, “सादर निवेदन है कि हाल ही में यमुना नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि और उसके कारण हुए जलभराव से बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़े पैमाने पर किसानों की फसलें जलमग्न होकर नष्ट हो गई हैं. इस आपदा से क्षेत्र के अनेक किसान परिवारों की आजीविका पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है.”

उन्होंने कहा कि किसानों की यह मेहनत कई महीनों के कठिन परिश्रम का परिणाम थी, जो अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा के चलते नष्ट हो गई. इससे सैकड़ों किसान परिवारों की आय रुक गई है और उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है.”

उन्होंने आगे लिखा, “यह उल्लेखनीय है कि पिछली सरकार द्वारा भी ऐसी ही स्थिति में तत्काल विशेष सर्वेक्षण कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं तुरंत राहत राशि प्रदान की गई थी, जिससे किसानों को समय पर राहत मिली थी. आपसे निवेदन है कि उसी प्रकार बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित किसानों का विशेष सर्वेक्षण तत्काल कराया जाए. नष्ट हुई फसलों का आकलन कर प्रभावित किसानों को तुरंत उचित मुआवजा और राहत राशि शीघ्र प्रदान की जाए.”

विधायक ने चिट्ठी को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया और लिखा, “यमुना नदी में आई बाढ़ के कारण बुराड़ी समेत दिल्ली के निचले इलाकों में किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं. इस आपदा से कई किसान परिवारों की आजीविका पर गंभीर संकट आ गया है. दिल्ली की Chief Minister से आग्रह है कि प्रभावित किसानों की विशेष सर्वेक्षण टीम द्वारा तुरंत जांच की जाए.”

उन्होंने आगे लिखा, “बर्बाद हुई फसलों का आकलन कर किसानों को तात्कालिक मुआवजा और राहत राशि दी जाए. पिछले समय में भी सरकार ने ऐसी परिस्थितियों में किसानों को राहत प्रदान की थी. उम्मीद है इस बार भी हमारे किसानों को समय पर सहायता मिलेगी.”

पीएसके/एबीएम