पंजाब : तरनतारन से ‘आप’ विधायक कश्मीर सिंह सोहल का निधन, सीएम मान और केजरीवाल ने जताया दुख

तरनतारन, 27 जून . पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का Friday को निधन हो गया. विधायक कश्मीर सिंह सोहल लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

66 वर्षीय विधायक कश्मीर सिंह सोहल का अमृतसर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने Friday को अंतिम सांस ली.

विधायक कश्मीर सिंह के निधन पर पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने दुख जताया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “तरनतारन से हमारी पार्टी के सम्माननीय विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के आकस्मिक निधन की दुखद खबर मिली. सुनकर बेहद दुख लगा. डॉ. साहब पार्टी के एक मेहनती और संघर्षशील नेता थे. इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार के प्रति दिल से हमदर्दी. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार सहित चाहने वालों को इस मुश्किल समय में धैर्य और हिम्मत दें.”

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधायक के निधन पर दुख जताया. उन्होंने सीएम मान के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, “डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन की खबर बेहद दुखद है. प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस मुश्किल समय में हिम्मत दें.”

आम आदमी पार्टी ने भी कश्मीर सिंह सोहल के निधन पर दुख जताया. पार्टी की पंजाब इकाई ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “तरनतारन से आप विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन पर पूरी पार्टी शोक व्यक्त करती है. हम गुरु पातशाह जी के चरणों में प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार के सदस्यों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद अब तरनतारन सीट खाली हो गई है. उम्मीद है कि चुनाव आयोग जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव का ऐलान करेगा. हाल ही में पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव हुए थे और इस पर आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की.

एफएम/एबीएम