नई दिल्ली, 9 जनवरी . दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस की तरफ से एक दूसरे के नेताओं पर लगातार जुबानी हमले किए जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने गुरुवार को के साथ बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी पर तंज कसा.
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी महिलाओं को शीशमहल में पीटने वाली और गाली-गलौज करने वाली पार्टी है.”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश जानता है कि कैसे इस पार्टी ने खुद की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को शीशमहल के अंदर पिटवाया. जिस शख्स ने स्वाति मालीवाल के साथ गलत किया वो आज पंजाब में एडवाइजर है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मीटिंग पर प्रदीप भंडारी ने कहा कि जेपी नड्डा हमारे सभी विभागों के साथ बैठक कर रहे हैं, और भारतीय जनता पार्टी रणनीति बना रही है कि अगले चार घंटों के भीतर दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को कैसे क्रियान्वित किया जाए. विकास की राजनीति को दिल्ली के हर नागरिक तक कैसे पहुंचाया जाए इसके लिए 40 विभागों के साथ मीटिंग हो चुकी है.
इंडी अलायंस के टूट पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इंडी अलायंस के लोग आपस में लड़े और उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ा, हरियाणा में भी वह आपस में ही लड़े, परिणाम रहा कि यहां भी विपक्ष में ही बैठना पड़ा. दिल्ली में भी यह लड़ रहे हैं. यहां भी उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ेगा. मैं समझता हूं कि दिल्ली से ‘आप-दा’ जा रही है, कांग्रेस का पहले की तरह सफाया होना तय है और भाजपा आ रही है.
राहुल गांधी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विजन पर सोनिया गांधी के अलावा किसी को विश्वास नहीं है. यहां तक कि कांग्रेस पार्टी, इंडी अलायंस के नेता भी उन पर विश्वास नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने का इंटरव्यू देखा है, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से यह साफ हो जाता है कि आम आदमी पार्टी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं करेगी. आम आदमी पार्टी विपक्ष में बैठने वाली है. जो लोग आपस में इतना लड़ते हैं, दिल्ली की जनता जानती है कि उनको सिर्फ विपक्ष में बिठाना है. हम गरीबों की आवाज उठाने के लिए लड़ रहे हैं और यह लोग आपस में एक दूसरे की राजनीतिक जमीन काटने को लेकर लड़ रहे हैं.
–
डीकेएम/जीकेटी