कोर्ट को आप ने राजनीतिक अखाड़ा बना दिया है, भारतीय न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिश : शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली, 28 मार्च . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर कोर्ट को राजनीतिक अखाड़ा बनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय न्यायपालिका को दुनिया भर में बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पूनावाला ने आम आदमी पार्टी (आप) और उसके सहयोगी दलों पर न्यायपालिका पर दबाव डालने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के फैसले को स्वीकार कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बजाय अरविंद केजरीवाल संस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं.

पूनावाला ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज पोस्ट कर कहा है कि क्या संवैधानिक संस्थाओं के प्रति, संविधान के प्रति इनकी प्रतिबद्धता सशर्त है. यदि सुप्रीम कोर्ट इनके पक्ष में फैसला दे तो वह सही है और अगर ऐसा न हो तो देश के साथ-साथ विदेश में भी उस संस्था का अपमान करते हैं.

पूनावाला ने आरोप लगाया कि आप ने कोर्ट को राजनीतिक अखाड़ा बना दिया है. ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों खासकर सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस और सबसे नई पार्टी आप और उनके साथ चलने वाली सभी परिवारवादी पार्टियों का यह चरित्र बन चुका है कि “लूट करो, झूठ बोलो, पकड़े जाओ तो विक्टिम बनो और संस्थानों पर दबाव डालने का प्रयास करो”.

भाजपा प्रवक्ता ने आप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये कोर्ट की भी बात नहीं मान रहे, उनके फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. यहां तक कि दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को कोई राहत न मिलने पर भी उनकी पार्टी लगातार यह माहौल बनाने का प्रयास कर रही है कि फैसला उनके हक में आ गया है जबकि वास्तव में अदालत उनके तर्क को खारिज कर चुकी होती है. उन्होंने कहा कि आप का राजनीतिक चरित्र रहा है कि वह हमेशा से ड्रामेबाजी और नौटंकी वाली राजनीति करती है, लेकिन आज जिस तरीके से कोर्ट के पावन फ्लोर को अपने राजनीतिक नौटंकी का अड्डा बनाने की कोशिश की गई, उसे पूरे देश ने देखा.

आप के साथ-साथ कांग्रेस पर भी सवाल उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को आयकर के मामले में फिर से कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने पूछा कि इस मामले में अब तक विद्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस क्या अब हाई कोर्ट पर भी विद्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाएगी.

भाजपा प्रवक्ता ने जेल से सरकार चलाने और जेल से ही आदेश देने पर भी सवाल उठाया.

एसटीपी/एकेजे