नई दिल्ली, 23 सितंबर . दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री आतिशी के कार्यभार संभालते ही आम आदमी पार्टी की सरकार प्रशासनिक कार्यों में जुट गई है. सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने से बातचीत के दौरान बताया कि 25 सितंबर तक सरकार ‘विंटर एक्शन प्लान’ लॉन्च करेगी.
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आतिशी ने विशेष परिस्थियों में दिल्ली का कार्यभार संभाला है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जो काम दिल्ली की बेहतरी के लिए चल रहा था, अब उनको पूरा करना हमारा दायित्व है. हमारी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती सर्दियों में दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करना है. सरकार पहले से इसकी तैयारी कर रही है. इस समस्या को लेकर हमने एक्सपर्ट और सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. सभी जगहों से ‘विंटर एक्शन प्लान’ को लेकर रिपोर्ट आ गई है.
गोपाल राय ने बताया कि हम 27 सितंबर को ‘विंटर एक्शन प्लान’ लॉन्च करने की तैयारी में थे. लेकिन, 26 और 27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का सत्र होने जा रहा है. इसलिए हम अब 25 सितंबर को इसे लॉन्च करेंगे.
आतिशी ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला, लेकिन वो कुर्सी पर नहीं बैठीं और कहा कि वो भरत की तरह दिल्ली का सरकार चलाएंगी. इस पर मंत्री गोपाल राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सबको पता है कि आतिशी ने किन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है. हम सभी चुनाव तक टीम की तरह दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करेंगे.
बता दें कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखी है. खुद को भरत बताते हुए दावा किया है कि श्री राम इस पर कुछ महीनों बाद बैठेंगे. नई सीएम के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ‘श्री राम’ हैं.
मीडिया से रूबरू दिल्ली की सीएम ने कहा, पिता के एक वचन के खातिर जब भगवान श्री राम 14 साल के लिए वनवास गए थे, तो भरत को अयोध्या का कार्यभार संभालना पड़ा था. जैसे भरत ने 14 साल तक भगवान राम की पादुकाएं संभाली और कार्यभार संभाला, वैसे ही अगले चार महीने तक मैं दिल्ली की सरकार चलाउंगी.
–
एससीएच/