आप सरकार दिल्ली के लिए अभिशाप है : विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 3 नवंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि अब लोग उनके “झूठे वादों” में फंसने वाले नहीं हैं.

विजेंद्र गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आम आदमी पार्टी की राजनीति केवल झूठे और खोखले वादों पर टिकी है. चुनावी मंच से किए गए उनके वादे महज वोट बटोरने का एक साधन बन गए हैं, जिनका जमीन पर कोई असर नहीं दिखता.

“हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देंगे. पंजाब के चुनाव से पहले केजरीवाल ने महिलाओं को एक हजार रुपये देने का ऐसा ही वादा किया था जो सिर्फ वोट बटोरने का हथकंडा था, चुनाव जीतने के बाद एक रुपया भी पंजाब की महिलाओं को नहीं दिया गया.”

उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महिलाओं को 1,100 रुपये देने की बात कही. लेकिन चुनाव के बाद एक रुपया नहीं मिला, महिलाएं सिर्फ उनके दफ्तरों के चक्कर लगा रही हैं.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “दिल्ली की जनता अब गुमराह होने वाली नहीं है. दिल्ली की जनता अब आम आदमी पार्टी के झूठे वादों में फंसने वाली नहीं है.”

उन्होंने कहा दिल्ली के लोगों को सावधान किया कि वे “इस भ्रष्टाचारी पार्टी” से दिल्ली को बचाएं क्योंकि ये “भ्रष्टाचारी लोग” दिल्ली के लिए अभिशाप हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सभाओं का आयोजन कर सरकार की नीतियों और उनके कामों से जनता को अवगत करा रही है. वहीं, भाजपा दिल्ली में वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण, सड़कों की खस्ताहाल स्थिति जैसे मुद्दों पर घेर रही है. कांग्रेस न्याय यात्रा निकालकर भाजपा और आप दोनों के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन में माहौल बना रही है.

डीकेएम/एकेजे