10 साल में ‘आप’ सरकार ने प्रदूषण के लिए काम नहीं किया: प्रवीण खंडेलवाल

New Delhi, 19 नवंबर . दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के रोकथाम के लिए दिल्ली Government युद्धस्तर पर काम कर रही है. BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व की आदमी पार्टी पर Government पर जोरदार पलटवार किया.

BJP MP ने कहा कि दिल्ली में दस साल तक आम आदमी पार्टी की Government रही, लेकिन प्रदूषण कम करने के लिए उन्होंने कोई काम नहीं किया.

से बातचीत में BJP MP ने कहा कि हमारी Government ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए हर जरूरी कदम उठाया है और केंद्र Government का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. भाजपा दिल्ली को स्वच्छ वातावरण देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. दस साल तक पूर्व की Government में जो काम नहीं हुआ, उसे ठीक करने में समय तो लगेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की यह ऐतिहासिक जीत है. नीतीश कुमार का दसवीं बार Chief Minister पद की शपथ लेना दर्शाता है कि बिहार में सुशासन है और जंगलराज का युग अब समाप्त हो चुका है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य दोनों में तेजी से विकास हो रहा है.

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस की मजबूरी है कि वह सिर्फ एक परिवार के लिए काम करती है. कभी देश पर छह-सात दशक तक राज करने वाली कांग्रेस आज एक राज्य की पार्टी भी नहीं रह गई है. अपनी ही नीतियों ने उसे बर्बाद कर दिया. एक परिवार की चाटुकारिता करने वाली यह पार्टी अब निचले स्तर की बन कर रह गई है और समाप्ति की ओर बढ़ रही है.

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि जो व्यक्ति India में रहकर अपने देश पर गर्व नहीं करता, वह इस देश का नागरिक होने के योग्य नहीं है.

कांग्रेस के एसआईआर पर विरोध करने पर उन्होंने कहा कि इतना कुछ होने के बाद भी कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा. यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है.

डीकेएम/एएस