‘आप’ सरकार ने यमुना की सफाई के लिए कोई प्रयास नहीं किया : योगेंद्र चंदोलिया

नई दिल्ली, 18 फ़रवरी . भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी पुख्ता होने का दावा किया. चंदोलिया ने यमुना की सफाई पर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने यमुना की सफाई के लिए कोई प्रयास नहीं किया.

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी चल रही है. यह कार्यक्रम सरकारी है, लेकिन इसमें भारतीय जनता पार्टी की सहभागिता भी है. अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. दिल्ली में जितने भी मंदिर, गुरुद्वारा और मठ हैं, उन सभी से लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.”

उन्होंने कहा, “20 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी खुद शामिल होंगे. अधिक संख्या में उन लोगों की भी उपस्थिति होगी, जो दिल्ली चुनाव में सक्रिय रूप से लगे थे. सारी तैयारियां 19 फरवरी की रात तक पूरी कर ली जाएंगी.”

अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “यह फैसला चीफ सेक्रेटरी को तय करना है. मेरे हिसाब से जो विधायक हार गए, उनको भी कार्यक्रम में बुलाना चाहिए. उन्होंने ये क्यों कहा कि यमुना को मैं साफ नहीं कर पाया, इसके लिए मुझे माफ कर दीजिए.”

यमुना की सफाई को लेकर चंदोलिया ने कहा, “जब यमुना की सफाई के लिए मशीनें पहले आई हुई थी, तो अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने सफाई के लिए प्रयास क्यों नहीं किया? ऐसे में उनको काम करने की इच्छा नहीं थी.”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव के प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच यमुना की गंदगी मुख्य मुद्दा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने चुनावी भाषण में कई बार यमुना नदी की गंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) को घेरते नजर आए थे. चुनाव में जीत के बाद भी पार्टी कार्यालय में दिए अपने भाषण में भी उन्होंने यमुना की गंदगी का जिक्र किया था. इसके साथ ही यमुना की सफाई का भी फिर से भरोसा दिया था.

एससीएच/एबीएम