दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों से ‘आप’ प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, घटना पर जताया दुख

New Delhi, 11 नवंबर . लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली में Political माहौल गरमा गया है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में Tuesday को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल एलएनजेपी अस्पताल पहुंचा और घायल एवं मृतकों के परिवारों से मुलाकात की.

पीड़ित परिवारों ने प्रतिनिधिमंडल के सामने अस्पताल की अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही के कई आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि मृतकों के शव ले जाने के लिए परिवारों को एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.

परिवारों की व्यथा सुनने के बाद सौरभ भारद्वाज ने Government पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “मृतकों को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं दी जा रही, यह बेहद अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. एलएनजेपी में केंद्रीय गृह मंत्री पहुंचे, Chief Minister पहुंचीं, परिजनों को बड़े-बड़े उपदेश दिए और दुख बांटने की बातें कहीं, लेकिन असल में परिवारों की मदद के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ.”

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि Government और अस्पताल प्रशासन सिर्फ social media पर संवेदनाएं लिखकर कर्तव्य पूरा समझ रहे हैं, लेकिन पीड़ित परिवारों की असली जरूरतों को पूरा नहीं किया जा रहा. उन्होंने यह भी कहा कि एलएनजेपी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल है और यदि यहां ऐसी स्थिति है तो छोटे अस्पतालों की हालत आसानी से समझी जा सकती है.

प्रतिनिधिमंडल में विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा, पूर्व मंत्री इमरान हुसैन, विधायक कुलदीप कुमार समेत वरिष्ठ नेता शामिल थे.

पीड़ित परिवारों ने बताया कि कई लोग बिना पैसा, मोबाइल और दस्तावेज के अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था खुद करने को कहा जा रहा है. भारद्वाज ने मांग की कि कम से कम घायल मरीजों को छुट्टी देते समय एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि Government और प्रशासन के पास वाहनों की कोई कमी नहीं है.

उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा कर Government पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि Government सिर्फ संवेदनाओं की भाषा बोल रही है, लेकिन जमीन पर हकीकत इसके बिल्कुल उलट है.

पीकेटी/डीकेपी