आप-भाजपा निष्पक्ष चुनाव के पक्ष में नहीं : अभय दुबे

नई दिल्ली, 23 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर आप के राज्यसभा सांसद ने खुलेआम पैसे बांटने का आरोप लगाया है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि आप और भाजपा दोनों ही निष्पक्ष चुनाव के पक्ष में नहीं हैं.

अभय दुबे ने गुरुवार को से कहा, “भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ही संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. इससे गंभीर सवाल उठता है कि क्या चुनाव आयोग की चुप्पी से चुनावों की निष्पक्षता पर संदेह पैदा होता है. सभी दलों को इस मुद्दे को खुलकर उठाना चाहिए. दोनों राजनीतिक दल निष्पक्ष चुनाव के पक्ष में नहीं हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 फरवरी को महाकुंभ में स्नान पर उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने धर्म को मानने की आजादी सभी को दी है. सवाल यह खड़ा होता है कि आज धर्म के नाम पर वोट को टारगेट किया जा रहा है. पीएम मोदी का उद्देश्य दिल्ली में वोट हासिल करना है.

भाजपा के इस आरोप पर कि केजरीवाल के खालिस्तानी कनेक्शन हैं, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अपने गृह मंत्री पर सवाल खड़े कर रही है. वह सिर्फ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ही नहीं अपने गृह मंत्री के बारे में भी कह रही है. भाजपा कह रही है कि उनके पास सबूत हैं तो पेश करना चाहिए और गृह मंत्रालय को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ आप और विपक्षी भाजपा के बीच जमकर जुबानी तीर चल रहे हैं. एक तरफ केजरीवाल रोजाना नई-नई घोषणाएं कर वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं भाजपा संकल्प पत्र के माध्यम से जीत का दावा कर रही है. आगामी 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.

डीकेएम/एकेजे