आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में गुजरात में रैली करेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

गांधीनगर, 18 जुलाई . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के Chief Minister भगवंत मान दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, जहां वे आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में रैली करेंगे.

दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल और पंजाब के Chief Minister भगवंत मान 23-24 जुलाई को गुजरात का दौरा करेंगे. वे 23 जुलाई को गुजरात के मोडासा में किसान पशुपालक महापंचायत में हिस्सा लेंगे और पशुपालकों के आंदोलन को समर्थन देंगे.

केजरीवाल और मान 24 जुलाई को नर्मदा जिले के डेडियापाडा इलाके में आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में रैली करेंगे. तालुका पंचायत के एक पदाधिकारी पर हमले के आरोप में चैतर वसावा वडोदरा की सेंट्रल जेल में बंद हैं. जिला अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्हें 5 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था.

बता दें कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के गांधीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंडिया गठबंधन से अलग होने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि इंडिया ब्लॉक का अलायंस सिर्फ Lok Sabha चुनाव के लिए था. अब हमारी तरफ से कोई गठबंधन नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

डीकेपी/