नई दिल्ली, 11 जनवरी . दिल्ली विधानसभा में वोट गड़बड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. आप के मुताबिक भाजपा अपने सांसदों और कर्मचारियों के पतों पर हजारों फर्जी वोट जुड़वाने की एप्लीकेशन दे चुकी है. आप ने आरोप लगाया है कि एक-एक पते पर 20-30 या 40 वोट तक बनवाने की एप्लीकेशन दो गई है.
आम आदमी पार्टी के नेता के मुताबिक इस वोट गड़बड़ी के मामले में कोई सामान्य व्यक्ति शामिल नहीं है. भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के सांसद, बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. चुनाव आयोग की आंख में धूल झोंक कर भारतीय जनता पार्टी और उनके केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद तक चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उनकी आंख में धूल झोंक रहे हैं उनके साथ चुनावी घोटाला और फ्रॉड कर रहे हैं.
आप के मुताबिक सबसे पहले जो यहां के प्रत्याशी हैं, भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा पूर्व सांसद है. वह मौजूदा सांसद नहीं हैं फिर भी मई से लेकर जनवरी तक 8 महीने से सांसद का बंगला कब्जा करके बैठे हुए हैं. इतना ही नहीं अपने बंगले के पते पर 33 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है. दूसरा नाम भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का है. इन्होंने अपने पते पर 26 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है.
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने अपने पते पर 26 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है. इसी के साथ-साथ एक पता है सांसद महोदय का मुखर्जी स्मृति न्यास. यहां पर सांसद के पते पर 31 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है. इसके साथ-साथ जयप्रकाश एक सांसद हैं. यह हरदाई से हैं और इनके पते से 25 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है. साउथ एवेन्यू में एक एमपी भारतीय जनता पार्टी के त्रिपुरा के हैं. जिनको गेस्ट अकोमोडेशन में जगह मिली है. यह रेवती हैं उन्होंने 25 वोट बनवाने के लिए एप्लीकेशन दी है.
आप के आरोपों के मुताबिक सीपी जोशी भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. राजस्थान से भाजपा के सांसद हैं. इनका पता 14 विंडसर प्लेस न्यू दिल्ली है. जहां से 28 वोट इन्होंने अपने घर से बनवाने की एप्लीकेशन दी है. एक पता क्वार्टर लेडी हार्डिंग गोल मार्केट जीपीओ है. यह बहुत छोटा सा स्थान है. बहुत छोटा क्वार्टर है. यहां पर 44 वोट एक पते पर बनवाने की एप्लीकेशन दी गई. वीपी हाउस में दो बेडरूम के फ्लैट होते हैं और इसमें 212 वीपी हाउस से 24 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है. सतीश गौतम उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सांसद है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. 23 वोट उनके पते पर बनवाने के एप्लीकेशन दी गई है.
आम आदमी पार्टी का आरोप है ऐसे ना जाने कितने पते हैं जहां से एक-एक पते पर दर्जनों वोट बनाने के एप्लीकेशन दी गई है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा इसी तरीके से चुनाव जीतती है और ऐसे ही फर्जी वोट बनवाकर वोटिंग करवाई जाती है.
–
पीकेटी/एएस